Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:55 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


योगी ने आईआईएम के पूर्व निदेशक डाॅ0 प्रीतम सिंह के निधन पर किया शोक व्यक्त

योगी ने आईआईएम के पूर्व निदेशक डाॅ0 प्रीतम सिंह के निधन पर किया शोक व्यक्त

लखनऊ, 04 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय प्रबन्ध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के पूर्व निदेशक डाॅ0 प्रीतम सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

बृहस्पतिवार को यहां जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ0 प्रीतम सिंह एक प्रख्यात शिक्षाविद् थे। मैनेजमेन्ट गुरु के रूप में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से शिक्षा जगत को हुई क्षति की भरपाई होना कठिन है।

श्री योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

गौरतलब है कि मिर्जापुर जिले की आदर्श नगर पंचायत कछवां के पांडेयपुर वार्ड निवासी शिक्षाविद, लेखक और भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ तथा प्रबंध विकास संस्थान (एमडीआई) गुरुग्राम के निदेशक रहे पद्मश्री डॉ. प्रीतम सिंह का बुधवार को मैक्स अस्पताल गुरुग्राम में अंतिम सांस ली। 79 वर्षीय डॉ. सिंह को एक हफ्ते पहले हार्ट अटैक आया था।

गुरुग्राम के एमडीआई में उन्होंने 1994 से 1998 और फिर 2003 से 2006 तक बतौर निदेशक दो बार सेवाएं दीं। इसके अलावा 1998 से 2003 तक वे भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), लखनऊ में बतौर निदेशक रहे। उन्होंने सात एकेडमिक पुस्तकें भी लिखीं हैं। वे प्रधानमंत्री के एंपावर्ड एक्सपर्ट कमेटी (ईईसी) के सदस्य भी थे।

त्यागी

वार्ता

More News
बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

20 Apr 2024 | 6:34 PM

बरेली, 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशियों के पर्चे जांच में खारिज हो गये हैं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई तब पाया गया कि दोनों लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों ने फार्म अधूरा भरा था।

see more..
यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

20 Apr 2024 | 6:28 PM

लखनऊ/प्रयागराज, 20 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को दसवीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तो वहीं इंटमीडिएट में 82.60 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस बार हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में सीतापुर के परीक्षार्थियों ने प्रदेश में टॉप किया है।

see more..
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

20 Apr 2024 | 6:26 PM

प्रयागराज 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षाओं में बालिकायें एक बार फिर बालकों के मुकाबले अपना वर्चस्व कायम रखने में सफल हुयी हैं।

see more..
बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

20 Apr 2024 | 6:21 PM

लखनऊ, 20 अप्रैल (वार्ता) यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है और साथ ही उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

see more..
image