Friday, Mar 29 2024 | Time 15:53 Hrs(IST)
image
भारत


येचुरी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर 26 अगस्त को सुनवाई

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (वार्ता) उच्चतम न्यायालय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कश्मीरी नेता मोहम्मद युसुफ़ तारीगामी को सामने लाये जाने संबंधी पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी की ‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ याचिका पर 26 अगस्त को सुनवाई करेगा।
श्री येचुरी के वकील शादां फरासत ने कल न्यायमूर्ति एन वी रमन और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी की पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया। श्री फरासत ने मामले की त्वरित सुनवाई का अदालत से अनुरोध किया। इसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई 26 अगस्त को रोस्टर के अनुरूप सूचीबद्ध करने की अनुमति दी।
न्यायमूर्ति रमन ने कहा, “मामले को रोस्टर के अनुरूप उचित पीठ के समक्ष 26 अगस्त को सूचीबद्ध किया जाये।”
श्री येचुरी पिछले दिनों श्री तारीगामी से मिलने के लिए कश्मीर गये थे, लेकिन उन्हें हवाईअड्डे से ही वापस लौटा दिया गया था, जबकि उन्होंने एक दिन पहले ही राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा था कि वह अपनी पार्टी के बीमार नेता श्री तारीगामी को देखने कश्मीर आ रहे हैं। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाये कि वह उनसे मिल सकें और प्रशासन बाधा न पहुंचाये, लेकिन प्रशासन ने उन्हें हवाईअड्डे से बाहर नहीं जाने दिया और उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा।
श्री येचुरी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में संचार व्यवस्था ठप किये जाने और कर्फ्यू लगाये जाने तथा नेताओं को जेल में बन्द किये जाने से स्थिति विस्फोटक हो गई है, इसलिए उन सभी नेताओं को रिहा किया जाये। श्री तारीगामी माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य हैं और भंग विधनसभा में चार बार विधायक रह चुके हैं।
सुरेश आशा
वार्ता
More News
गोला बारूद और टारपीडो ले जाने वाली बार्ज नौका नौसेना के बेड़े में शामिल

गोला बारूद और टारपीडो ले जाने वाली बार्ज नौका नौसेना के बेड़े में शामिल

29 Mar 2024 | 3:32 PM

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) गोला बारूद, टारपीडो तथा मिसाइलों को समुद्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने - ले जाने में सक्षम तीसरी बार्ज नौका एलएसएएम-18 गुरुवार को नौसेना के बेडे में शामिल हो गयी।

see more..
हमें किसी बाहरी ताकत की मदद की आवश्यकता नहीं: कांग्रेस

हमें किसी बाहरी ताकत की मदद की आवश्यकता नहीं: कांग्रेस

29 Mar 2024 | 3:32 PM

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) आयकर विभाग की कार्रवाई का सामना कर रही कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी को किसी बाहरी ताकत की मदद की आवश्यकता नहीं है और उसे भारतीय लोकतंत्र तथा न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

see more..
केजरीवाल ने तानाशाही ताकतों को ललकारा:सुनीता केजरीवाल

केजरीवाल ने तानाशाही ताकतों को ललकारा:सुनीता केजरीवाल

29 Mar 2024 | 3:32 PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (वार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनके पति के रोम रोम में देशभक्ति है और उन्होंने देश के सबसे भ्रष्टाचारी और तानाशाही ताकतों को ललकारा है।

see more..
image