Friday, Mar 29 2024 | Time 16:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


योजनाओं का अधिकतम लाभ जरूरतमंद किसानों-पशुपालकों को पहुंचाएं-कटारिया

योजनाओं का अधिकतम लाभ जरूरतमंद किसानों-पशुपालकों को पहुंचाएं-कटारिया

जयपुर 19 जून (वार्ता) राजस्थान के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि विभागीय अनुदानित योजनाओं का व्यापक स्तर पर जरूरतमंद किसानों-पशुपालकों को फायदा पहुंचाएं।

श्री कटारिया ने आज यहां कृषि एवं संबद्ध विभागों की गतिविधियों की समीक्षा बैठक में किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने और जिला स्तर पर किसान कॉल सेन्टर की तर्ज पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि जो पहले से ही दूसरी योजनाओं का लाभ ले चुके उन किसानों की प्राथमिकता नीचे रखें। उन्होंने किसानों की खेती से संबंधित समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए किसान कॉल सेन्टर की तरह जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए।

श्री कटारिया ने खरीफ फसलों के बीज वितरण की समीक्षा करते हुए बीज और खाद समय पर किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान केवल बरसात का इंतजार करता है। बारिश होते ही फसल बोना चालू कर देता है। इसलिए खरीफ फसल की बिजाई के लिए गाइड लाइन आज ही जारी करें और सभी पात्र किसानों को बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।

image