Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:26 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


यात्रा मार्ग पर मीट की दुकान हटाने की मांग

रुद्रप्रयाग 25 जून (वार्ता)उत्तराखंड रक्षा अभियान ने चारधाम यात्रा मार्ग से यात्राकाल में मीट की दुकानों को हटाने की गुहार लगायी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन दिया गया है।
उत्तराखंड रक्षा अभियान के संयोजक हरी किशन किमोठी ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग के कई स्थानों पर खुले आम मीट की दुकानें संचालित हो रहे हैं, जिन्हें स्थानान्तरित किया जाना चाहिए। यात्रा शुरू हुए लंबा समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक दुकानों को नहीं हटवाया गया है।
उन्होंने कहा कि यात्रियों की भावनाओं को आहत होने से बचाने के लिये यात्रा मार्गो पर खुले आम मीट के कारोबार पर कानूनन रोक लगाना अति आवश्यक है।
सं राम
(वार्ता)
image