Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


येदियुरप्पा ने की पूर्णबंदी की निगरानी गृह कार्यालय से

बेंगलुरु, 05 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने इस बार रविवार को सभी कार्यक्रमों तथा बैठकों को स्थगित कर अपने सरकारी निवास ‘कृष्णा’ स्थित कार्यालय से राज्य में लागू 33 घंटों के निगरानी का विकल्प चुना।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों काे देखते हुए श्री येदियुरप्पा खुद स्थिति का जायजा ले रहे हैं तथा मामले की निगरानी कर रहे हैं। इसके लिए वह अपने सरकारी निवास स्थित कार्यालय के साथ-साथ विधान सौध स्थित कार्यालयों में बैठकें भी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पूरे राज्य में लागू लॉकडाउन की अद्यतन जानकारी हासिल कर रहे हैं तथा आम लोगों की ओर से भी उत्साहवर्द्धक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। उन्होंने अधिकारियों से बैठकों को कम करने तथा आगंतुकों में भी कटौती करने के निर्देश दिये हैं।
गौरतलब है कि राज्य में अब तक 21549 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 335 की मौत हुयी है जबकि 9246 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
image