Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:23 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


यादव ने सरकार के कदमों का स्वागत किया

भोपाल, 23 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव ने आज कहा कि सागर में विश्वविद्यालय खोलने की पहल कर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस क्षेत्र के विकास के लिए नया रोस्ता खोला है।
श्री यादव ने यहां जारी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सागर में स्वतंत्रता के पूर्व ही विश्वविद्यालय प्रारंभ हो गया था। दानवीर डॉ. हरि सिंह गौर के प्रयास से शुरू इस विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र व्यापक था। कालांतर में यह विश्वविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालय बन गया, जिसके फलस्वरूप स्थानीय विद्यार्थियों के लिये पाठ्यक्रम में प्रवेश आदि सीमित हो गए।
उन्होंने कहा कि लेकिन मुख्यमंत्री ने आज नया विश्वविद्यालय खोलने की पहल पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विश्वविद्यालय खुलने पर सागर में शिक्षा के क्षेत्र में नया परिवर्तन आएगा।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि आज ही सदन में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण संबंधी विधेयक सर्व-सम्मति से पारित हुआ है। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान जो वचन दिया था, वह पूरा कर दिखाया है। सरकार अपने अन्य वचन भी पूरा करेगी।
प्रशांत
वार्ता
image