Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी में एक दिन में 5809 बीमार,6584 स्वस्थ

लखनऊ 20 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5809 नये मामले सामने आये है जबकि 6584 मरीज स्वस्थ हुये हैं।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 1,40,754 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 85,40,604 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 2,83,274 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 79.96 है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 65,954 कोरोना के एक्टिव मामले है जिसमें होम आइसोलेशन में 34,119 लोग हैं। होम आइसोलेशन में अब तक कुल 1,82,242 में से 1,48,123 की अवधि की पूर्ण हो चुकी है। कल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए जिलों से प्रयोगशालाओं में 51,884 सैम्पल भेजे गये। मुख्यमंत्री ने आज कोविड-19 संक्रमण की जानकारी प्राप्त करने के लिए एक नई ऐप एप्लीकेशन लांच किया है। यह जनसाधारण के लिए अत्यन्त उपयोगी होगा तथा लोगों की जांच के उपरान्त परिणाम शीघ्र मिलेगा।
श्री प्रसाद ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से ऐसी व्यवस्था विकसित की गई है कि टेस्ट करवाने वाला व्यक्ति अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नम्बर पर ओटीपी प्राप्त करके अपने कोविड-19 टेस्ट के परिणाम को स्वयं देख सकेगा तथा इसे डाउनलोड भी कर सकेगा। यह एप कोविड वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकारी संस्थानों को सहयोग एवं चिकित्सा के लिए लोगों की मदद करने में सहायक होगा।
इस बीच स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 874 नये मरीजों की पहचान की गयी वहीं कानपुर में 394,प्रयागराज में 302,मेरठ में 230,गोरखपुर में 210,वाराणसी में 182,गाजियाबाद में 153,बरेली में 132,मुरादाबाद में 148,झांसी में 139,आगरा में 223,नोएडा में 125 और अलीगढ़ में 119 मरीज मिले हैं।
उन्होने बताया कि इस अवधि में कानपुर में 13 मरीजों की मौत हो गयी जबकि प्रयागराज में सात,लखनऊ में छह, मेरठ में चार,झांसी में चार,गोरखपुर,सहारनपुर,बाराबंकी और वाराणसी में तीन तीन मरीजों की मृत्यु हो गयी। कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ में अब तक 591 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि कानपुर में यह आंकड़ा 589 का है।
प्रदीप
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image