Tuesday, Apr 16 2024 | Time 20:07 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी में 24 घंटों में 371 नये मामले,15 मौतें

यूपी में 24 घंटों में 371 नये मामले,15 मौतें

लखनऊ 04 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 371 नये मामलों की पहचान की गयी है जबकि इस अवधि में 15 मरीजों की मृत्यु हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि राज्य में प्रवासी श्रमिकों के आवागमन के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हुयी है। सूबे में अब तक 9237 लोगों में बीमारी की पुष्टि की जा चुकी है जिसमें 5439 मरीज स्वस्थ भी हुये है जबकि 245 की मृत्यु हो चुकी है। राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में फिलहाल 3553 मरीजों का इलाज चल रहा है। सूबे में अब तक 2583 प्रवासी श्रमिकों अथवा उनके संपर्क में आये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है जो अब तक मिले कुल मरीजों का लगभग 28 फीसदी है।

उन्होने बताया कि राज्य की 32 निजी और सरकारी लैब्स में हर रोज 10 हजार से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है जिसकी बदौलत अब तक तीन लाख 30 हजार 663 नमूने जांच के लिये भेजे जा चुके है जिनमें तीन लाख 18 हजार 562 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 9237 पाजिटिव मिले हैं। राज्य में अब तक 80 हजार 960 प्रवासी श्रमिको के नमूनों की जांच की गयी है जिसमें 2583 संक्रमित पाये गये हैं। कोरोना को नियंत्रित करने के लिये विभिन्न जिलों में 1290 कंटेटमेंट जोन अथवा हाटस्पाट बनाये जा चुके हैं।

सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मेरठ और फिरोजाबाद में तीन-तीन,आगरा,गाजियाबाद,बुलंदशहर में दो-दो मरीजों की मृत्यु हो गयी। इसके अलावा आजमगढ़,प्रतापगढ़,बलरामपुर में एक एक संक्रमित की मृत्यु हो गयी। इस दौरान सबसे अधिक 31 मरीज नोएडा में पाये गये जबकि कानपुर में 29,बागपत में 18, मेरठ में 17,गाजियाबाद में 16,जौनपुर में 14, वाराणसी और संतकबीरनगर में 13-13,चित्रकूट में 12,बस्ती,देवरिया,हरदोई और अयोध्या में 11-11 नये मरीज सामने आये।

प्रदीप

वार्ता

image