Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हजार के करीब

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हजार के करीब

लखनऊ 27 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद सात हजार के करीब पहुंच चुकी है हालांकि स्वस्थ होने की दर 57 फीसदी के करीब बनी हुयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम छह बजे तक राज्य में 6991 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी थी जिनमें 3991 लोग स्वस्थ भी हो चुके है जबकि 182 की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार अलग अलग जिलों के कोविड अस्पतालों में 2818 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों में राज्य मे 269 नये मरीजों की पहचान की गयी वहीं इस अवधि में 167 मरीज स्वस्थ भी हो गये। इस दौरान मेरठ,गाजियाबाद,अलीगढ़,मुजफ्फरनगर और गोरखपुर में एक एक मरीज ने दम तोड दिया।

पिछले दो महीनो के दौरान संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आगरा ने कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण पाया है। यहां अब तक मिले 873 मामलों में 739 मरीज स्वस्थ हुये है हालांकि इस दौरान 33 की मृत्यु भी हो चुकी है। ताजनगरी में अभी 101 मरीज स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं वहीं मेरठ में भी रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है जिसके चलते यहां अब तक मिले 402 मरीजों में 285 स्वस्थ हो चुके है जबकि 23 की मृत्यु होने के बाद 94 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

कोरोना ने इस दौरान नये शहरों पर आक्रमण किया है। संक्रमण के शुरूआती दौर में शांत रामपुर में अब तक 172 मरीजों की पहचान की जा चुकी है जिनमें 46 स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस अभी भी 126 हैं। इसी प्रकार बाराबंकी में एक्टिव मामले 121,जौनपुर में 129 और बस्ती में 102 हैं।

राज्य में अब तक दो लाख 40 हजार 588 नमूनो की टेस्टिंग की गयी है जिनमें प्रवासी मजदूरों के नमूनों की तादाद 59 हजार 272 है। सूबे में अभी तक 1820 प्रवासी संक्रमित पाये जा चुके हैं।

प्रदीप

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image