Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी रोडवेज की बसों को चाकचौबंद रखने के निर्देश

यूपी रोडवेज की बसों को चाकचौबंद रखने के निर्देश

लखनऊ 25 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने 31 मई को लाकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति के बाद राेडवेज की बसों के संचालन की अनुमति मिलने की संभावना के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये हैं।

रोडवेज के प्रबंध निदेशक राजशेखर ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्टस और सोशल मीडिया में रोडवेज की बसों का संचालन एक जून से शुरू करने की बातें चल रही है। इस संबंध में स्पष्ट करना जरूरी है कि परिवहन निगम लाकडाउन को लेकर गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिये कटिबद्ध है।

उन्होने कहा “ लाकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति का सिर्फ एक सप्ताह रह गया है। हमारे पास समय कम है और हम चाहेंगे कि इतनी अल्प अवधि में हम सभी बसों को पूरी तरह तैयार कर लें। अगर लाकडाउन के बाद निगम को बसों के संचालन की अनुमति मिलती है तो इतने शार्ट नोटिस में हम बसें चलाने के लिये तैयार रहें। इसलिये निसंदेह हम पूरी शिद्दत से तैयारियों में जुटे हैं। ”

प्रदीप

वार्ता

image