Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:12 Hrs(IST)
image
खेल


यू मुम्बा को हराकर कालीकट हीरोज फाइनल में

यू मुम्बा को हराकर कालीकट हीरोज फाइनल में

चेन्नई, 19 फरवरी (वार्ता) कालीकट हीरोज की टीम प्रो वॉलीबाल लीग (पीवीएल) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। कालीकट हीरोज ने मंगलवार को यू मुम्बा को सीधे सेटों में 3-0 (15-12, 15-9, 16-14) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उसका सामना कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स और चेन्नई स्पार्टन्स के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।

कालीकट के लिए कप्तान जेरोम वीनीत ने 12 अंक (10 स्पाइक्स से और दो सर्व प्वाइंटस) लिए। यू मुम्बा के लिए विनीत कुमार ने सात अंक (सात स्पाइक्स से और तीन ब्लॉक्स) हासिल किए।

कालीकट ने पहले सेट में 4-2 की बढ़त के साथ शुरूआत की। कालीकट 8-6 के अंतर के साथ टाइम आउट में गई। यू मुम्बा ने सुपर प्वाइंट कॉल किया और उसे पंकज शर्मा के स्पाइक की मदद से कन्वर्ट भी कर लिया। इसके बाद उसने 10-10 की बराबरी हासिल कर ली थी। कालीकट ने सुपर प्वाइंट कॉल किया और शर्मा की गलत स्पाइक्स के चलते उसे कन्वर्ट भी कर लिया। कालीकट की टीम ने 12-10 की बढ़त बनाई और अंतत: 15-12 से पहला सेट जीत लिया।

दूसरे सेट में दोनों टीमों के बीच काफी प्रतिस्पर्धी शुरूआत हुई और हर अंक के लिए जबरदस्त लड़ाई चल रही थी। 4-4 से बराबरी रहने के बाद कप्तान वीनीत के स्पाइक्स की मदद से कालीकट ने टाइम आउट तक 8-6 की बढ़त बना ली। कालीकट की टीम इसके बाद लगातार अंक लेते चली गई और उसने दूसरा सेट भी 15-9 से अपने नाम कर लिया।

यू मुम्बा की टीम ने तीसरे सेट में काफी मजबूत शुरूआत की और उसने कालीकट की गलतियों का फायदा उठाते हुए 6-4 की बढ़त बना ली। रिव्यू की मदद से यू मुम्बा ने अपनी बढ़त को 7-4 तक पहुंचा दिया। इसके बाद टाइम आउट तक अपनी बढ़त को 8-5 तक लेकर गई।

टाइम आउट के बाद भी यू मुम्बा ने बढ़त बनाए रखी और स्कोर 12-7 तक पहुंचा दिया। इसके बाद कालीकट ने सुपर प्वाइंटस के लिए कॉल किया और वह इसे कन्वर्ट करने में भी कामयाब रहा। इसके बाद कप्तान विनीत ने भी सुपर सर्व लेकर यू मुम्बा की बढ़त को घटा दिया और अब दोनों टीमों के बीच मात्र एक रन का अंतर रह गया था।

टूर्नामेंट में अब तक अपराजित रहने वाली कालीकट ने 7-12 से पिछड़ने के बाद पहले तो 12-12 से बराबरी हासिल की और फिर वह 16-14 से सेट और 3-0 से मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।

 

More News
चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

25 Apr 2024 | 3:39 PM

कराची 25 अप्रैल (वार्ता) चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

see more..
आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

24 Apr 2024 | 11:44 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार को खेले गये 40वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
image