Thursday, Apr 18 2024 | Time 16:50 Hrs(IST)
image
बिजनेस


यामाहा ने लाँच किया एआई आधारित नये एंप्लीफायर

नयी दिल्ली 21 फरवरी (वार्ता) म्युजिक उपकरण बनाने वाली जापान की प्रमुख कंपनी यामाहा म्युजिक ने होम थियेटर के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) प्रौद्योगिकी आधारित नये एंप्लीफायर लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 2,12,990 रुपये तक है।
यामाा म्युजिक इंडिया ने गुरूवार को इसको भारतीय बाजार में उतारे जाने की घोषणा करते हुये कहा कि अवांटेज आर एक्स ए 80 सीरीज के तहत नये एंप्लीफायर उतारे गये हैं जो सराउंड ए आई प्रौद्योगिकी आधारित है। इसके तहत कंपनी ने पांच नये एंप्लीफायर लाँच किये हैं जो अभी कंपनी के बड़े डीलरों के यहां उपलब्ध होगा।
उसने का कि अवांटेज आरएक्स ए 880 की कीमत 96,990 रुपये, आर एक्स ए 1080 1,22,990 रुपये, आरएक्स ए
2080 की कीमत 1,61,990 रुपये, आर एक्स ए 3080 की कीमत 1,93,990 रुपये और सी एक्स ए 5200 की कीमत 2,12,990 रुपये है।
शेखर अर्चना
वार्ता
image