Friday, Mar 29 2024 | Time 03:16 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


राज ठाकरे के समर्थन में उतरे उद्धव ठाकरे

मुंबई, 21 अगस्त (वार्ता) कोहिनूर इमारत मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे का बचाव करते हुए शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ में कुछ भी सामने नहीं आयेगा।
ईडी ने राज ठाकरे को पूछताछ के लिए 22 अगस्त को बुलाया है। श्री उद्धव ठाकरे आज संवाददाताओं से कहा कि कल श्री राज ठाकरे से ईडी पूछताछ करेगी लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि पूछताछ में कुछ भी निकलने वाला नहीं है। श्री ठाकरे कांग्रेस की इगतपुरी की विधायिका निर्मला गावित का शिव सेना में शामिल होने के बाद श्री राज ठाकरे के मामले में टिप्पणी की थी।
प्रवर्तन निदेशालय आईएल और एफएस का कर्ज और उन्मेश जोशी के मालिकाने वाली कंपनी कोहिनूर सीटीएनएल में 850 करोड़ रुपये के निवेश मामले में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहा है। यह कंपनी दादर पश्चिम स्थित कोहिनूर स्क्वेयर टॉवर का निर्माण कर रही है।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image