Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:21 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राज्य सरकार जन घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा करते हुए जनसेवा के लिए संकल्पबद्ध: कटारिया

अजमेर 15 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी जिलों एवं क्षेत्रों के संतुलित और समावेशी विकास के कार्य को प्राथमिकता दी है और इसके परिणाम सभी को दिखाई दे रहे हैं।
श्री कटारिया आज यहां जिला स्तरीय ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने जन घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से किए अधिकतर वादों को पूरा करते हुए जनसेवा के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार ने जनहित में चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, सिचांई, पेयजल, सड़क, उद्योग, सामाजिक न्याय व सामुदायिक सेवाओं के क्षेत्रों में प्राथमिकता से कार्य किया है।
उन्होंने वर्तमान में गौवंश में फैली लम्पी स्किन डीसीस के कारण पशुपालकों की समस्याओं पर चिंता जाहिर की और कहा कि इससे पशुपालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सरकार के संबंधित सभी घटक इस बीमारी से बचाव और उपचार में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने भरोसा दिलाया है कि इस बीमारी से निजात में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव को सौभाग्य की बात बताते हुए कहा कि अजमेर आजादी के संघर्ष का साक्षी रहा है और इसे अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के समय देश की राजधानी होने का सौभाग्य भी मिला है। हम सबको मिलकर अजमेर जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने देनी चाहिए।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image