Friday, Apr 19 2024 | Time 02:53 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राज्यपाल से अमरीका के राजदूत ने की मुलाकात

राज्यपाल से अमरीका के राजदूत ने की मुलाकात

जयपुर, 23 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में गुरूवार को भारत में अमरीका के राजदूत केनेथ आई जस्टर ने मुलाकात की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री मिश्र से श्री केनेथ की यह शिष्टाचार भेंट थी। श्री मिश्र ने श्री जस्टर को राजस्थान के पर्यटन स्थल, रेगिस्तान, वन्य जीवन आदि के बारे में बताया। श्री मिश्र ने उन्हें बताया कि राजस्थान में बांसवाड़ा और उदयपुर में इको-टयूरिज्म के अच्छे अवसर है।

श्री केनेथ आई जस्टर ने कहा कि राजस्थान से उनका पुराना नाता है। उनके माता-पिता 1966 में राजस्थान घूमने आ चुके हैं और वह खुद भी जैसलमेर, पुष्कर, उदयपुर आदि घूम चुके हैं। यहां की विविधता उन्हें पसंद है। श्री जस्टर राजभवन में मोरों को देखकर काफी प्रभावित हुए। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार एवं अमरीकी दूतावास के अधिकारी भी मौजूद थे।

सुनील

वार्ता

More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image