Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:26 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


रोजगार के मुद्दे पर विफल रही जगन मोहन रेड्डी सरकार : तेदेपा

विजयवाड़ा, 12 जुलाई (वार्ता) आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रदेश अध्यक्ष के कला वेंकट राव ने मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी पर रोजगार के मुद्दे पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि श्री रेड्डी रोजगार को लेकर पूरी तरह से विफल रहे हैं।
श्री राव ने मुख्यमंत्री पर राज्य में तीन लाख नौकरियां खत्म करने का भी आरोप लगाया।
श्री राव ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि जगन मोहन रेड्डी ने लोगों को आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य का दर्जा (एससीएस) दिलाने का वादा किया था। जिसके परिणामस्वरूप राज्य में कई नये उद्योग लगाए जाते और रोजगार के अवसरों का सृजन होता।
तेदेपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “ सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का अपना आश्वासन भूल गए हैं और उन्होंने राेजगार के अवसर पैदा करने के मुद्दे को भी भुला दिया है। राेजगार के अवसर बढ़ाने के बजाए मुख्यमंत्री ने राज्य की तीन लाख नौकरियों को खत्म करने का काम किया है।”
रवि जितेन्द्र
जारी वार्ता
image