Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:07 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 06 जुलाई को

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 06 जुलाई को

पटना 26 जून (वार्ता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 06 जुलाई को बुलाई गई है, जिसमें लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के साथ ही होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पर विचार किया जाएगा।

राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य एस. एम. कमर आलम ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 06 जुलाई को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। बैठक में पिछले लोकसभा चुनाव की समीक्षा की जाएगी तथा अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही देश के वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक परिवेश में पार्टी की भूमिका एवं आगे की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।

श्री आलम ने कहा कि बैठक वाले सभागार का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर जननायक ठाकुर सभागार किया जाएगा। बैठक 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक होगी। उन्होंने कहा कि देश के 24 प्रदेशों में राजद की निर्वाचित इकाई है जबकि कई राज्यों में अभी तदर्थ कमेटी काम कर रही है।

इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक मेहता तथा चितरंजन गगन भी उपस्थित थे।

उपाध्याय सूरज

वार्ता

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image