Friday, Mar 29 2024 | Time 06:51 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राजद सदस्यों के हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित

राजद सदस्यों के हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित

पटना 27 फरवरी(वार्ता) बिहार विधानसभा में आज कृषि मंत्री प्रेम कुमार की टिप्पणी से नाराज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों के हंगामे के कारण भोजनावकाश से पूर्व सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी ।

विधानसभा में राजद के ललित यादव के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर के दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने राजद के संबंध में टिप्पणी की, जिससे उसके सदस्य नाराज हो गए और सदन के बीच में आकर शोरगुल तथा नारेबाजी करने लगे । राजद के सदस्यों ने कहा कि जब तक मंत्री माफी नहीं मांगते हैं तब तक वह सदन को चलने नहीं देंगे ।

सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने राजद सदस्यों से शांत रहने का आग्रह किया लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। सभा अध्यक्ष ने सदन को अव्यवस्थित देख सभा की कार्यवाही 11 बजकर 25 मिनट पर 12 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी ।

शिवा सूरज

जारी वार्ता

image