Wednesday, Apr 24 2024 | Time 12:21 Hrs(IST)
image
राज्य


राजनीतिक दलों को अमर्यादित भाषा से परहेज करना चाहिये : नाईक

राजनीतिक दलों को अमर्यादित भाषा से परहेज करना चाहिये : नाईक

बांदा 26 सितम्बर (वार्ता) राफेल विमान सौदे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच भाषा का स्तर बनाये रखना चाहिये।

कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों से मुखातिब श्री नाईक ने कहा कि देश में चुनाव का माहौल है। चुनावी माहौल में राजनीतिक दल एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप करते हैं लेकिन उन्हें आरोपों और प्रत्यारोपों का स्तर बनाए रखना चाहिए ।

राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी के बारे में पत्रकारों द्वारा किये गये सवाल पर श्री नाईक ने उक्त उदगार व्यक्त किये। उन्होने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पहले से अधिक बेहतर है और राज्य की योगी सरकार बेहतर काम कर रही है।

 

image