Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:31 Hrs(IST)
image
राज्य


राजपूत समाज की अस्मिता पर आंच नहीं आने दी जायेगी-वसुंधरा

राजपूत समाज की अस्मिता पर आंच नहीं आने दी जायेगी-वसुंधरा

अजमेर 20 जनवरी (वार्ता) राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोगों का दुखदर्द बांटने वाली पार्टी बताते हुए कहा है कि राजपूत समाज की अस्मिता पर कोई आंच नहीं आने दी जायेगी।

श्रीमती राजे ने आज लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान अजमेर शहर के दक्षिण क्षेत्र स्थित टोरंटों समारोह स्थल पर सर्वसमाज के लोगों से जनसंवाद में उनसे मिलने पहुंचे राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल को यह भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वह राजपूत समाज की बेटी है। वह समाज की अस्मिता को आंच नहीं आने देगी। संवाद के दौरान प्रतिनिधिमंडल विवादित पद्मावत फिल्म को लेकर श्रीमती राजे से मिले थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में ही विकास संभव है और भाजपा ही लोगों के दुखदर्द को बांट सकती है। इस दौरान मुख्यमंत्री से कोली समाज, सिंधी, सिख, वैश्य समाज के लोगों ने भी संवाद किया।

इस मौके राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के समूह ने भी मुख्यमंत्री से अपनी लंबित मांगों के सिलसिले में मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा।

सं/जोरा पारीक मनोहर

वार्ता

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image