Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में एक दर्जन जिलोंं में बारिश की कमी, सिरोही में सूखे के हालात

राजस्थान में एक दर्जन जिलोंं में बारिश की कमी, सिरोही में सूखे के हालात

जयपुर 21 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में मानसून के फीका पड़ जाने के कारण जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, हनुमानगढ़ सहित एक दर्जन जिलों में बरसात की कमी है जबकि सिरोही जिले में सूखे के हालात बनते नजर आ रहे है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार राज्य में गत एक जून से बीस जुलाई तक 161़ 36 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो इस दौरान सामान्य वर्षा 172़ 46 मिलीमीटर के मुकाबले 6़ 43 प्रतिशत कम हैं। हालांकि इसे सामान्य बारिश माना जाता है लेकिन राज्य में मानसून के फीका पड़ जाने से अब तक जयपुर, अलवर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढृ, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर एवं पाली जिले में बरसात की कमी बनी हुई है। इनमें बीकानेर जिले में सामान्य से 57़ 4 प्रतिशत, गंगानगर में 57़ 1 , पाली में 57 एवं जोधपुर में 55़ 3 प्रतिशत तक बारिश की कमी है। इस दौरान जोधपुर संभाग में सामान्य वर्षा 134़ 65 मिलीमीटर के स्थान पर केवल 59़ 84 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 55़ 6 प्रतिशत कम है।

इस दौरान प्रदेश के सिरोही जिले में सामान्य वर्षा 271़ 20 मिलीमीटर की तुलना में 104़ 13 मिलीमीटर वर्षा ही हुई जो सामान्य से 61़ 1 प्रतिशत कम है, जिससे जिले में सूखे के हालत बनने लगे है। हांलाकि इस दौरान पांच जिलों चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झुंझुनूं एवं प्रतापगढ़ में सामान्य से अधिक बरसात हो चुकी है। इस दौरान प्रतापगढ़ जिले में सामान्य वर्षा 278़ 30 मिलीमीटर की जगह 409़ 42 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 47़ 1 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह डूंगरपुर में सामान्य से 32़ 3, झुंझुनूं में 31़ 7, धौलपुर में 31़ 2 एवं चित्तौड़गढ़ में 24़ 8 प्रतिशत सामान्य से अधिक बरसात हुई।

राज्य के पन्द्रह जिलों अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरु, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक एवं उदयपुर मेें अब तक सामान्य वर्षा हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इस दौरान राज्य में 218़ 11 मिलीमीटर बरसात हो चुकी थी और तीन जिलों में असामान्य, तेरह में सामान्य से अधिक एवं सोलह में सामान्य तथा एक जिले में अल्प वर्षा हुई थी।

प्रदेश में अब तक छोटे बड़े 810 बांधों में जल भराव 4268़ 08 एमक्यूएम पहुंच गया जो इनकी भराव क्षमता 12701़ 73 एमक्यूएम का 33़ 60 प्रतिशत है। गत पन्द्रह जून को इनका भराव 3425़ 91 एमक्यूएम था। राज्य में इस बार मानसून जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रवेश किया था और कुछ स्थानों पर अच्छी बरसात के बाद फीका पड़ गया। हालांकि पिछले दो दिन में कुछ स्थानों पर हल्की एवं मध्यम बरसात हुई है लेकिन मानसून के फिर से पूरी तरह सक्रिय नहीं होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ने लगी है।

More News
गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

25 Apr 2024 | 7:00 PM

टोंक, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदाताओं से शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की हैं।

see more..
गुप्ता ने टोंक में मतदान दलों की रवानगी का किया निरीक्षण

गुप्ता ने टोंक में मतदान दलों की रवानगी का किया निरीक्षण

25 Apr 2024 | 6:57 PM

टोंक, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को टोंक के राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज परिसर में बने मतदान दलों की रवानगी स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

see more..
image