Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के 2193 नये मामले,14 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना के 2193 नये मामले,14 लोगों की मौत

जयपुर 01 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 2193 नये मामले सामने आने के साथ ही गुरूवार को इसकी संख्या बढ़कर एक लाख 37 हजार 337 हो गई वहीं 14 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढकर 1500 पहुंच गया है।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 432, जोधपुर में 313, भीलवाड़ा में 193, बीकानेर में 156 सामने आए है। इसके अलावा अजमेर में 89, अलवर में 88, उदयपुर में 85, जालौर में 84, पाली में 78, नागौर में 67, कोटा में 53, गंगानगर में 50, झुंझुनू में 48, सीकर में 45, डूंगरपुर में 43, सिरोही में 41, हनुमानगढ़ में 40, चित्तौड़गढ़ में 38, भरतपुर में 30, राजसमंद में 29, चूरू में 24, टोंक में 23, धौलपुर में 21, करौली और दौसा में 20-20, बाड़मेर में 19, झालावाड़ और बारां में 14-14, जैसलमेर में 13, बांसवाड़ा में 11, सवाई माधोपुर में 7, प्रतापगढ़ में तीन, बूंदी मे दो नये संक्रमित मामने सामने आये है।

प्रदेश में गुरूवार को 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी। इनमें अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, ठूंगरपुर, गंगानगर, जयपुर, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही में एक-एक मौत शामिल है। इसके साथ ही राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 1500 पर पहुंच गया है।

राज्य में अब तक 31 लाख 43 हजार 572 लोगों की सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें एक लाख 37 हजार 337 पॉजिटव मामले आए है जबकि 30 लाख तीन हजार 442 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें एक लाख 15 हजार 178 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा एक लाख 14 हजार 135 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में 20 हजार 807 एक्टिव केस बचे है।

रामसिंह

वार्ता

image