Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के नये मामलें करीब बारह हजार पहुंचे, 53 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना के नये मामलें करीब बारह हजार पहुंचे, 53 लोगों की मौत

जयपुर 19 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप बढ जाने से सोमवार को इसके नये मामलों की संख्या बढकर लगभग बारह हजार पहुंच गई वही इससे 53 लोगों की और मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 967 नये मामलें सामने आये। इससे राज्य में इसके मरीजो की संख्या भी बढकर चार लाख 26 हजार 584 पहुंच गई। हालांकि अब तक तीन लाख 46 हजार 739 मरीज ठीक हो चुके है।

राज्य में इससे पिछले 24 घंटों मे 53 लोगों की जान चली गई। जिससेे कोरोना से मरने वालो की संख्या बढकर 3204 पहुंच गई।

नये मामलो मे सर्वाधिक 2011 राजधानी जयपुर मे सामने आये जबकि जोधपुर मे 1641 , कोटा मे 1307, उदयपुर मे 702, अलवर मे 701, भीलवाडा मे 550, अजमेर मे 403 एव बीकानेर मे 401 नये मामले सामने आये। राज्य के 30 जिलों मे 100 से अधिक नये मामलें सामने आये। राज्य में नये मामलों से सक्रिय मरीजो की संख्या बढकर 76 हजार 641 पहुंच गई ।

राज्य में अब तक 78 लाख 26 लोगो की जांच की गई कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य मे सोमवार सुबह पांच बजे से आगामी तीन मई तक वीकेंड कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लागू रखते हुए नई गाइडलाइन जारी की गई है।

जोरा

वार्ता

More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image