Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 520 हुई

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 520 हुई

जयपुर, 10 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में आज कोरोना पोजिटिव के कुल 57 और नये मामले आने के साथ ही यहां पोजिटिव की संख्या बढ़कर 520 पर पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि जयपुर में घर घर सर्वे के बाद लिये गये सैम्पल में 15 पोजिटिव पाये गये हैं। जैसलमेर के सैन्य क्षेत्र में रखे गये आठ और नागरिकों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। उधर जोधपुर के नागौरी गेट क्षेत्र में आठ पोजिटिव मिले हैं, ये सभी पहले से पोजिटिव के नजदीकी हैं।

इससे पहले सुबह बांसवाड़ा में 12 पोजिटिव मिले, ये सभी पहले से पोजिटिव के सम्पर्क में आये थे। जैसलमेर के पोकरण में कल देर रात आठ और लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव मिली है। ये भी पहले से पोजिटिव के सम्पर्क में आये हैं। झालावाड़ में तीन और पोजिटिव पाये गये जो अन्य पोजिटिव के नजदीकी हैं। अलवर में एक पोजिटिव पाया गया है जो दिल्ली से आया लेकिन उसने किसी को बताया नहीं। इसी तरह भरतपुर में एक पोजिटिव के नजदीकी की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। कोटा में एक जमाती पोजिटिव पाया गया है। वह भी पहले से पाेजिटिव के सम्पर्क में आया था।

चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में छह, बांसवाड़ा में 24, भरतपुर में नौ, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 20, चुरु में 11, दौसा में छह, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 183, जैसलमेर के पोकरण में 27, झुंझुनू में 31, जोधपुर में 42, करौली में दो, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 27, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक और कोटा में 18, झालावाड़ में 12 और बाड़मेर में एक पोजिटिव पाये गये हैं।

सूत्रों ने बताया कि अब तक 22 हजार 324 सैम्पल की जांच की गयी जिनमें 520 पोजिटिव, 20 हजार 673 निगेटिव पाये गये हैं जबकि 1131 की रिपोर्ट आनी हैं।

सुनील

वार्ता

More News
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image