Tuesday, Apr 16 2024 | Time 15:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या 7536 पहुंची, तीन की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या 7536 पहुंची, तीन की मौत

जयपुर 26 मई (वार्ता) राजस्थान में 236 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 7536 पहुंच गयी तथा अब तक 170 लोगों की मौत हो गयी।

चिकित्सा विभाग की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 32 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आय हैे। इसके अलावा सिरोही में 27, सीकर में 25, उदयपुर में 25, पाली में 23, नागौर में 13, झालावाड में 12, राजसमंद में 11, डूंगरपुर में 12, कोटा में 10, जोधपुर में सात, बीकानेर में सात, अजमेर में दो, बाडमेर चार, भरतपुर में दो, भीलवाडा में नौ, चित्तौडगढ में चार, धौलपुर मेे दो, झुंझुनू में पांच, दौसा, श्रीगंगानगर, प्रतापगढ एवं सवाई माधोपुर में एक-एक नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये।

विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में राजसमंद के बडारडा में 68 वर्षीय पुरूष तथा जयपुर में गंगापाल चार दरवाजा निवासी 28 वर्षीय महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 170 लोगों की मौत हो गयी है।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 309, अलवर में 51, बांसवाडा में 85, बारां मे पांच, बाडमेर में 91, भरतपुर में 143 भीलवाडा में 127, बीकानेर में 85, चित्तौडगढ में 174, चुरू में 85, दौसा 45, धौलपुर मे 43, डूंगरपुर में 331, गंगानगर में दो, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1860, जैसलमेर में 68, जालोर में 154 झालावाड 71,, झुंझुनू में 96, जोधपुर में 1278, बीएसएफ 48, करौली में 10, कोटा में 396, नागौर में 404, पाली मे 360, प्रतापगढ में 13 राजसमंद 126, सवाई माधोपुर में 19, सीकर में 151 सिरोही 139 टोंक में 159 उदयपुर में 517 संक्रमित मरीज सामने आये है।

विभाग के अनुसार अब तक तीन लाख 37 हजार 159 सैंपल लिए जिसमें से 7536, पाॅजिटिव तीन लाख 26 हजार 368 नेगेटिव तथा 3255 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस 3090 है।

रामसिंह पारीक

वार्ता

More News
राजकोट प्रत्याशी रूपाला के बयान का भाजपा से मतलब नहीं-आक्या

राजकोट प्रत्याशी रूपाला के बयान का भाजपा से मतलब नहीं-आक्या

15 Apr 2024 | 11:51 PM

चित्तौड़गढ़, 15 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर और जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह विजयपुर ने गुजरात में राजकोट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला के बयान का भाजपा से कोई लेना देना नहीं बताते हुए कांग्रेस पर क्षत्रिय समाज को भड़काने का आरोप लगाया है।

see more..
हाइडैटिड रोग से पीड़ित व्यक्ति को जटिल सर्जरी से मिला नया जीवन

हाइडैटिड रोग से पीड़ित व्यक्ति को जटिल सर्जरी से मिला नया जीवन

15 Apr 2024 | 11:46 PM

उदयपुर 15 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में हाइडैटिड रोग से पीड़ित एक व्यक्ति को जटिल सर्जरी के माध्यम से पारस हेल्थ में नया जीवन मिला है।

see more..
image