Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या 7816 पहुंची, तीन की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या 7816 पहुंची, तीन की मौत

जयपुर 27 मई (वार्ता) राजस्थान में 280 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 7816 पहुंच गयी तथा 173 लोगों की मौत हो गयी।

चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक झालावाड में 64, राजधानी जयपुर में 42, जोधपुर में 33, पाली में 21, कोटा में 14, नागौर में 12, सीकर में 13, बारां में तीन, भरतपुर में दस, भीलवाडा में सात, बीकानेर में नौ, धौलपुर में दो, श्रीगंगानगर में तीन, हनुमानगढ में सात, झुंझुनू में छह, करौली में दो, राजसमंद में नौ, सिरोही में दो, टोंक में चार, उदयपुर में छह अजमेर, बाडमेर, चित्तौडगढ, दौसा, डूंगरपुर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

विभाग के अनुसार बुधवार को तीन करोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 173 लोगों की मौत हो गयी है।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 310,, अलवर में 51, बांसवाडा में 85, बारां मे आठ, बाडमेर में 92, भरतपुर में 153 भीलवाडा में 134, बीकानेर में 94, चित्तौडगढ में 175, चुरू में 85, दौसा 46, धौलपुर मे 45, डूंगरपुर में 332, गंगानगर में पांच,, हनुमानगढ में 21, जयपुर में 1902, जैसलमेर में 68, जालोर में 154 झालावाड 135, झुंझुनू में 102, जोधपुर में 1311, बीएसएफ 48, करौली में 12, कोटा में 414, नागौर में 416, पाली मे 381, प्रतापगढ में 13 राजसमंद 135, सवाई माधोपुर में 19, सीकर में 164, सिरोही 141, टोंक में 163 उदयपुर में 523 संक्रमित मरीज सामने आये है।

विभाग के अनुसार अब तक तीन लाख 50 हजार 600 सैंपल लिए जिसमें से 7816, पाॅजिटिव तीन लाख 38 हजार 611 नेगेटिव तथा 4173 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस 3181 है।

रामसिंह पारीक

वार्ता

image