Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 173 नये मामले, संख्या पहुंची 21577

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 173 नये मामले, संख्या पहुंची 21577

जयपुर, 08 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 173 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 21 हजार 577 हो गयी जबकि छह और मरीजों की मृत्यु होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 478 हो गयी है।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नये मामले अलवर में 81, राजधानी जयपुर में 34, कोटा में 12, भीलवाडा 11, राजसमंद 10, बीकानेर एवं नागौ में आठ-आठ, चुरू में तीन, अजमेर,उदयपुर में दो-दो, डूंगरपुर एवं झालावाड में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

सूत्रों ने बताया कि राज्य में इस दौरान छह मरीजों की मौत हो गयी जिसमें जयपुर में दो, बीकानेर,दौसा, जोधपुर एवं सवाई माधोपुरमें एक-एक मौत शामिल है। राज्य में अब तक नौ लाख 40 हजार 758 लोगों के सैंपल लिये गये जिसमें से 21 हजार 577 पाॅजिटिव आये वहीं नौ लाख 15 हजार 326 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव सामने आयी है।राज्य में एक्टिव मामले 4516 है। राजय में 16583 मरीज रिकवर हो चुके हैं जिसमें 16208 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

रामसिंह पारीक

वार्ता

image