Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 12 नये मामले सामने आए

जयपुर 29 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार को 12 नये मामले सामने आए।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटो में नये मामलों में पांच की कमी आई। नये मामलों में सर्वाधिक आठ मामले जयपुर में सामने आए हैं जबकि अजमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़ एवं उदयपुर में एक-एक नया मामला सामने आया। राज्य के 28 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।
नये मामलों से प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर नौ लाख 54 हज़ार 770 हो गई।
24 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में अब तक नौ लाख 45 हज़ार 628 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में 24 मरीजों के और स्वस्थ होने से सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 187 हो गई। इनमें सर्वाधिक 100 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि अजमेर में 22 एवं अलवर में 16, बीकानेर में 14 एवं नागौर में 10 तथा अन्य कुछ जिलों में इससे कम ही सक्रिय मरीज हैं।
राज्य में अब तक 8955 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 52 लाख 73 हजार 384 लोगों के नमूने लिए गए।
जोरा
वार्ता
image