Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राठौर ने टीकमगढ़ में किया नव-निर्मित गौ-शाला का लोकार्पण

टीकमगढ़, 08 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के वाणिज्यक कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि गौवंश के संरक्षण से क्षेत्र में समद्धि आयेगी।
श्री राठौर ने आज जिले की ग्राम पंचायत करमासन हटा में 27.72 लाख की नव-निर्मित जिले की पहली गौ-शाला के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि गौ-वंश के सम्मानजनक संरक्षण से क्षेत्र में समृद्धि आएगी। गौशालाओं में क्षेत्रीय गौ-वंश के साथ ही अच्छी नस्ल की गायें भी रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि गायें स्वस्थ्य होंगी, तो क्षेत्र के लोगों को अच्छा घी-दूध मिलेगा और गांव में समृद्धि आएगी।
इस अवसर पर बताया गया कि लोकार्पित गौ-शाला में एक शेड एवं भूसा घर 100 स्वस्थ्य गायों के लिये, एक शेड एवं भूसा घर बीमार 100 गायों के लिये, एक शेड बछड़ों के लिये, छः हजार लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी, पांच एकड़ में चारागाह तथा बिजली एवं बोरवैल उपलब्ध है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image