Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


रेड्डी ने की रविशंकर से ऑनलाइन जुआ-गेम पर रोक लगाने की अपील

विजयवाड़ा 29 अक्टूबर (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से राज्य के सभी इंटरनेट प्रदाताओं के “ऑनलाइन जुआ और गेम तथा सट्टेबाजी वेबसाइटों’ पर रोक लगाने की अपील की है।
श्री रेड्डी ने श्री प्रसाद को लिखे गए ने पत्र में कहा है कि ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी से समाज में दुष्प्रभाव फैल रहा है। इसने युवाओं को घरों से मोबाइल फोन और कंप्यूटर के माध्यम से जुआ और सट्टेबाजी जैसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए आकर्षित किया है और लोग इसका शिकार हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि जुआ और सट्टेबाजी में हारने के बाद निराश होकर आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं।
श्री रेड्डी ने पत्र में कहा है कि मैं आपसे इस मामले में हस्तक्षेप करने तथा राज्य के सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को सभी ‘'ऑनलाइन गेमिंग, जुआ और सट्टेबाजी वेबसाइटों और ऐप’ को ब्लॉक करने का निर्देश देने का अनुरोध करता हूं।
उप्रेती, संतोष
वार्ता
image