Friday, Apr 19 2024 | Time 08:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रेत का अवैध उत्खनन कर रहीं पांच एलएनटी मशीनें जब्त

छतरपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर अनुविभाग के केन नदी में रेत का अवैध उत्खनन कर रहीं पांच एलएनटी मशीनों को जप्त कर लिया गया है।
नौगांव अनुविभागीय अधिकारी बी बी गंगेले ने बताया कि छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस द्वारा जारी आदेश के पालन में कल रात उन्होंने लवकुशनगर अनुविभाग के गोयरा थाना अंतर्गत केन नदी के रामपुर घाट और बारबन्द रेत खदान पर छापामार कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि रामपुर घाट से तीन और बारबन्द से दो एल एन टी मशीनों की जप्ती की कार्रवाई की गयी है।
श्री गंगेले ने बताया कि रेत माफिया इन रेत घाटो में मशीनों को उतारकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे। बारबन्द में एक कंपनी द्वारा नियमों को ताक में रखकर मशीनों से रात में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायतें मिली थी, जबकि रामपुर घाट में भी रेत माफियाओं द्वारा अवैध रूप से रेत निकालकर उत्तर प्रदेश भेजी जा रही थी। जप्त की गईं मशीनों को थाने लाने की कार्रवाई की जा रही है।
सं बघेल
वार्ता
image