Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रात के समय लाउडस्पीकर के प्रयोग पर पाबंदी लगाई जाए: गुमटाला

अमृतसर 19 नवंबर (वार्ता) पंजाब में अमृतसर विकास मंच के प्रमुख डाॅ. चरनजीत सिंह गुमटाला ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और जिला उपायुक्त कमलदीप सिंह संघा को पत्र लिख कर उच्चतम न्यायालय की ओर से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकरों पर लगाई पाबंदी को सख़्ती के साथ लागू करने की माँग की है।
श्री गुमटाला ने सोमवार को कहा कि अमृतसर सहित राज्य के सभी पुलिस थाना प्रभारियों को हिदायत दी जाये कि वह अपने इलाकों के धार्मिक स्थानों को माननीय उच्चतम न्यायालय के अादेशों को लिखित रूप में नोट करवाएं कि रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकरों का प्रयोग नहीं करें। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों पर प्रातःकाल चार बजे लाउडस्पीकर चलाने शुरू कर दिए जाते हैं जिससे लोगों की नींद और विद्यार्थियों की पढ़ाई में विघ्न पड़ता हैै।
सं ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image