Friday, Apr 19 2024 | Time 15:02 Hrs(IST)
image
राज्य


रेप मामले में समझौत के बदले लिये गये दो लाख रूपये समेत तीन गिरफ्तार

जींद, 19 सितम्बर(वार्ता) हरियाणा की जींद पुलिस ने दुष्कर्म की शिकायत कर पैसे ऐंठने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक रामभज ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी देते हुये बताया कि ये तीनों दुष्कर्म की शिकायत कर बाद में पैसे लेकर समझौता कर लेते थे। महिलाओं के साथ तीसरे व्यक्ति की शिनाख्त संजय के रूप में की गई है। इनके कब्जे से दो लाख रूपये की राशि भी बरामद की गई जो इन्होंने एक मामले में समझौता करने पर ऐंठी थी।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में पौली गांव में कुछ युवकोंं पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुये आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं आरोपियों के परिजनों की शिकायतकर्ता से मामला वापिस लेने पर बातचीत हुई। महिला ने समझौता और बयान बदलने के लिए पांच लाख रूपये की मांग की। परिजन इस पर सहमत हो गए और उन्होंने दो लाख रूपये पहले तथा शेष तीन लाख रूपये बाद में देने की बात कही।
परिजनों ने इस बीच पुलिस को शिकायतकर्ता के साथ हुये सौदे के बारे में सूचित कर दिया और पैसे लेकर तय जगह सफीदों रोड पहुंच गये। इस दौरान जब तीनों पैसे ले रहे थे कि पुलिस ने इन्हें तहसीलदार प्रवीन कुमार की मौजूदगी में दबोच लिया और इनसे नकदी भी कब्जे में ले ली। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रमेश1755
वार्ता
More News
राजस्थान में पहले चरण का मतदान 11.30 बजे तक 22.51 प्रतिशत रहा

राजस्थान में पहले चरण का मतदान 11.30 बजे तक 22.51 प्रतिशत रहा

19 Apr 2024 | 2:52 PM

जयपुर 19 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान पूर्वाह्न 11.30 बजे तक 22.51 प्रतिशत मतदाता अपने वोट डाल चुके थे।

see more..
कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य ग्रीष्मकालीन विशेष रेल चलेगी

कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य ग्रीष्मकालीन विशेष रेल चलेगी

19 Apr 2024 | 2:50 PM

कोटा 19 अप्रैल (वार्ता) रेल प्रशासन ने ग्रीष्मावकाश में भीड़ को कम करने के लिए कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष रेल दोनों दिशाओं में 9-9 फेरे चलाने का निर्णय लिया है।

see more..
image