Friday, Mar 29 2024 | Time 21:22 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रुपया 11 पैसे मजबूत

रुपया 11 पैसे मजबूत

नयी दिल्ली 16 अक्टूबर (वार्ता) दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ रुपया बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में 11 पैसे मजबूत होकर 71.43 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया।

लगातार दो दिन में 51 पैसे लुढ़कने के बाद भारतीय मुद्रा में मजबूती आयी है। गत दिवस यह 31 पैसे टूटकर 71.54 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

रुपये में आज बड़ा उतार-चढ़ाव रहा और इसका दिवस का निचला स्तर 71.71 रुपये प्रति डॉलर तथा उच्चतम स्तर 71.37 रुपये प्रति डॉलर रहा। आरंभ में रुपये पर दबाव रहा। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में तेजी से रुपये में गिरावट देखी गयी।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के भारतीय पूँजी बाजार में 24.11 करोड़ डॉलर का शुद्ध निवेश करने से दोपहर बाद रुपये में बढ़त देखी गयी। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 11 पैसे की मजबूती के साथ 71.43 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अजीत/शेखर

वार्ता

image