Wednesday, Apr 17 2024 | Time 04:45 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रुपया दो पैसे मजबूत

रुपया दो पैसे मजबूत

मुंबई 22 जनवरी (वार्ता) तेल आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की माँग कम रहने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को दो पैसे मजबूत हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 72.97 रुपये का बिका।

भारतीय मुद्रा पिछले कारोबारी दिवस पर छह पैसे चढ़कर 72.99 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।

घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट से शुरू में रुपये पर दबाव रहा। यह चार पैसे टूटकर 73.03 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। पूरे दिन यह 73.09 रुपये प्रति डॉलर और 72.97 रुपये प्रति डॉलर के सीमित दायरे में रहा। अंत में पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले दो पैसे की मजबूती के साथ 72.97 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत दो फीसदी से अधिक फिसल गई। इससे रुपये को बल मिला। घरेलू शेयर बाजारों में हालाँकि डेढ़ प्रतिशत की गिरावट के कारण रुपये की बढ़त सीमित रही।

अजीत आशा

वार्ता

image