Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:44 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


रामगढ़ बांध की दुर्दशा पर दीया कुमारी ने जतायी चिंता

नयी दिल्ली 23 सितम्बर ( वार्ता) भारतीय जनता पार्टी की सांसद दीया कुमारी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान रामगढ़ बांध की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए कहा कि जयपुर का रामगढ़ बांध पिछले पंद्रह साल से सूखा पड़ा है। इस बांध ने 73 साल तक जयपुर की प्यास को बुझाया था।
दीया कुमारी ने कहा कि 1982 के एशियाई नौकायन में रामगढ़ का नाम दुनिया में मशहूर हुआ। राज्य सरकार ने घोषणा पत्र में प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का वादा कर रखा है। रामगढ़ में पानी लाने की योजना भी बनी थी। उस योजना पर आज तक अमल नहीं हुआ। रामगढ़ बांध बड़े अभ्यारण से भी जुड़ा है। इसमें जल नहीं होने से विचरण करने वाले वन्यजीवों पर बहुत बड़ा संकट आया हुआ है।
दीया कुमारी ने कहा कि पुराना रिकॉर्ड देखें तो बांध कभी भी नहीं सूखा था लेकिन 2005 में पता लगा कि इसके केचमेंट एरिया में और नदी नालों के बीच में कई फार्म हाउस, होटलें आदि बन गए हैं। इसकी वजह से पानी वहीं रुक रहा है। इस बार 10 इंच बरसात हुई फिर भी रामगढ़ में एक बूंद भी पानी नदी के द्वारा नहीं पहुंचा।
प्रणव.संजय
वार्ता
There is no row at position 0.
image