Friday, Apr 19 2024 | Time 15:38 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


रामपुर में हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

रामपुर में हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

रामपुर 15 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में रामपुर के टांडा क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि देर रात टांडा इलाके में त्रिवेणी चीनी मिल के निकट सूचना पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे । इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो 25 हजार के इनामी बदमाश सगीर के पैर में लगी। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।

पकड़े गये बदमाश के पास से एक तमंचा और कुछ कारतूसों के अलावा नौ हजार रुपये की नगदी भी बरामद की गई। इसके खिलाफ रामपुर जिले के विभिन्न थानों में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं । यह काफी समय से वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम है। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इसके फरार साथी की तलाश कर रही है ।

त्यागी

वार्ता

More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
image