Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:24 Hrs(IST)
image
भारत


रामबिलास शर्मा ने केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री से बातचीत की

रामबिलास शर्मा ने केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री से बातचीत की

नयी दिल्ली,20 अगस्त(वार्ता) हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से राज्य में उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के विकास के संदर्भ में चर्चा की है।

श्री शर्माने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से आज यहां एक बैठक कर राज्य में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने श्री निशंक को हरियाणा में शिक्षा क्षेत्र में किए गए विकास के संदर्भ में जानकारी दी और यहां स्थापित की गई पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी आॅफ परफार्मिंग एंड विजुएल आर्ट्स के विस्तार के संदर्भ में विस्तार से बातचीत की।

सोनीपत जिले में अटेरना गांव के निकट पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी आॅफ परफार्मिंग एंड विजुएल आर्ट्स का एक क्षेत्रीय केंद्र (रिजनल सेंटर) स्थापित किए जाने के संदर्भ में शिक्षा मंत्री ने श्री निशंक से विस्तारपूर्वक चर्चा की।

इस दौरान हरियाणा के उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक ए श्रीनिवास भी मौजूद रहे।

 

image