Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:31 Hrs(IST)
image
राज्य


रियो, गडकरी ने की समीक्षा बैठक

कोहिमा 26 सितम्बर (वार्ता) नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ राष्ट्रीय राजमार्गों एवं सड़क परियोजनाओं के संबंध में यहां एक समीक्षा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया कि शिलांग स्थित स्टेट कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को श्री गड़करी के साथ हुई बैठक में श्री रियो ने नागालैंड चेक द्वार से बर्मा कैम्प राष्ट्रीय राजमार्ग 29 तक आरओबी समेत दो लेन सड़क के निर्माण के प्रस्ताव पर बातचीत की।
बैठक में श्री रियो ने जोर दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 129 और 29 दीमापुर शहर से होकर गुजरता है जो कि नागालैंड का सबसे बड़ा ‘कामर्शियल हब’ है और पड़ोसी राज्य असम के कारबी आंगलोंग एवं गोलाघाट जिलों को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि दीमापुर शहर की व्यस्ततम यातायात के मद्देनजर इस मार्ग को दो लेन के रूप में विकसित किये जाने की जरुरत है। उन्होंने निवेश और सड़क के रखरखाव के लिए राजस्व अर्जित करने के उद्देश्य से चुंगी नाका स्थापित किये जाने का भी प्रस्ताव दिया।
टंडन.श्रवण
वार्ता
image