Friday, Apr 19 2024 | Time 07:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रायगढ़ जिले में दो दिनों से कोरोना स्थिर

रायगढ़, 27 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अन्य राज्यों से आये कोरोना संदिग्ध 2570 यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 355 रिपोर्ट आने बाकी है। दो दिनों से जिले में कोरोना के 11 मरीज के साथ स्थिर बनी हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में अन्य राज्य से लॉक डाउन के बाद से मई माह तक 14363 यात्री आये है, जिसमें से 6651 यात्रियों का होम आईसोलेशन अवधि 28 दिवस पूरी हो चुकी है। शेष 114 यात्रियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। जिले में मई माह में अन्य राज्य से कुल 7568 यात्री आये है, जिसमें से सभी यात्रियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बाहर से आए 2936 व्यक्तियों का सेम्पल संग्रहण कर आर.टी.पी.सी.आर से जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें से 2570 व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव एवं 11 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। शेष 355 सेंपल की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। जिले में 34 व्यक्तियों को आईसोलेशन सेंटर में एवं 147 व्यक्तियों को क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image