Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रियलमी ने बाजार में उतारे दो श्रेणियों में चार मोबाइल फोन

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (वार्ता) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने सोमवार को रियलमी सी2 और रियलमी 3 प्रो मोबाइल फोन बाजार में उतारे।
रियलमी 3 प्रो में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर लगाया गया है जिनमें वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज के साथ 4045एमएएच बैटरी डाली गयी है। इस मोबाइल फोन में सोनी आईएमएक्स 519 16एमपी+5एमपी रियर कैमरा लगाया गया है। इसमें 25एमपी सेल्फी कैमरा लगा है जो विस्तृत चित्र लेने की क्षमता रखता है। बाजार में इस श्रेणी के दो फोन उतारे गये हैं जिनमें से एक में 4जीबी रैम+64 जीबी रोम है और इसकी कीमत 13999 रखी गयी है। रियलमी प्रो श्रेणी में उतारे गये दूसरे फोन में 6जीबी रैम+128 जीबी रोम है जिसकी कीमत 16999 है। ये फोन कार्बन ग्रे, नाइट्रो ब्लू और लाइटिंग पर्पल कलर में हैं।
ये फोन फ्लिपकार्ट और रियलमीडाॅट काम पर 29 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
रियलमी सी2 में 6.1 इंटच एचडी+ड्यूड्राप फुल स्क्रीन का अनुभव लिया जा सकेगा। इसमें 4000एमएएच बैटरी है। इसमें 13 एमपी+2एमपी एआई ड्यूल कैमरा है। रियलमी सी2 में 2जीबी रैम+16 जीबी रोम है। इसकी कीमती 5999 रखी गयी है।
कंपनी ने इस श्रेणी के एक अन्य फोन काे भी बाजार में उतारा है। इसमें 3जीबी रैम+32 जीबी रोम है। इसकी कीमत 7999 रखी गयी है। ये दो आकर्षक रंग डायमंड ब्लैक और डायमंड ब्लू में उपलब्ध होंगे।
ये फोन 15 मई से फ्लिपकार्ट और रियलमीडॉटकाम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
कंपनी नयी दिल्ली के सुभाष नगर स्थित पैसिफिक मॉल में अपना पहला पॉप-अप स्टोर 27 अप्रैल से खोलने जा रही है। यहां ग्राहक सेल शुरू होने से पहले रियलमी 3प्रो खरीदने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
रियलमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने इस मौके पर कहा कि एक वर्ष से कम समय में ही कंपनी चार श्रेणियों में 8 तरह के फोन बाजार में उतार चुकी है। इतनी कम अवधि में ही 65 लाख ग्राहक देश भर में रियलमी के फोन का आनंद उठा रहे हैं।
श्रवण.मिश्रा
वार्ता
More News
एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

24 Apr 2024 | 11:30 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) सरकारी क्षेत्र के विद्युत उत्पादक उपक्रम (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन)एनटीपीसी ने कहा है कि उसे सार्वजनिक उपक्रमों के मंच स्कोप की प्रतिष्ठित स्कोप बिज़नेस क्विज़ बोनांज़ा में शानदार जीत मिली है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सार्वजनिक उपक्रम दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित किया जाता है।

see more..
एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

24 Apr 2024 | 11:28 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने गुरुवार को मार्च 2024 तिमाही के लिए 7,129.67 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 5,728,42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

see more..
कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

24 Apr 2024 | 10:00 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी खामियों को दूर करने में लगातार विफलता का हवाला देते हुए बुधवार को निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया।

see more..
रुपया एक पैसे फिसला

रुपया एक पैसे फिसला

24 Apr 2024 | 9:56 PM

मुंबई 24 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे फिसलकर 83.33 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
image