Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:42 Hrs(IST)
image
भारत


रेल कर्मचारियों का निजीकरण के खिलाफ प्रचन्ड प्रदर्शन

नयी दिल्ली 23 अक्टूबर (वार्ता) रेल मंत्रालय द्वारा 50 रेलवे स्टेशनों और 150 रेलगाडियाें को निजी कम्पनियों के सुपुर्द करने के लिए सचिव स्तर की कमेटी गठित किये जाने के विरोध में ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) और देशभर में रेलवे कर्मचारी यूनियनों ने आज यहां काले फीते बांधकर जोरदार प्रदर्शन किया।
आंदोलन में भारी संख्या में शामिल रेलकर्मियों ने काले फीते बाधकर रोष व्यक्त किया और समिति के गठन की अधिसूचना की प्रतियों को जलाया तथा चक्का जाम करने की चेतावनी दी।
एआईआरएफ के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि एआईआरएफ भारतीय रेल के किसी प्रकार के निजीकरण के विरोध में है और रेल मंत्रालय द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना में ‘तेजस‘ तथा अन्य 150 रेलगाडियों का संचालन निजी कम्पनियों को सौंपे जाने के विरोध में एक जुलाई को भी राष्ट्रीय स्तर पर ‘काला दिवस‘ मनाया गया था। इसके बाद दो जुलाई को रेलवे बोर्ड के साथ एआईआरएफ के नेताओं की बातचीत में स्पष्ट आश्वासन दिया गया कि बिना कर्मचारी पक्ष से चर्चा किये हुए इस दिशा में कोई कदम नही उठाया जायेगा।
श्री मिश्रा ने कहा कि इसी प्रकार का आश्वासन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी नौ अक्टूबर को अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, सदस्य कार्मिक और कार्यकारी निदेशक( औद्योगिक सबंध) की उपस्थिति में दिया था। रेलमंत्री ने कहा था कि रेलवे बोर्ड जो भी कार्रवाई करेगा उससे पहले एआईआरएफ के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया जायेगा। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि 10 अक्टूबर को सचिवों की उपरोक्त कमेटी गठित कर दी गई। कर्मचारी पक्ष इसे किसी भी हालत में स्वीकार नही कर सकता और यदि रेल मंत्रालय द्वारा इसी प्रकार का रवैया अख्तियार किया गया तो आंदोलन और उग्र रूप धारण कर सकता है रेल का चक्का जाम करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मदारी रेल मंत्रालय की होगी।
श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार पूजीपंतियां का सम्मान करे परन्तु जो श्रम करके पूंजी पैदा करते है उनका भी उतना ही सम्मान होना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि जिस दिन लखनऊ से पहली प्राइवेट कम्पनी द्वारा संचालित ‘ तेजस‘ गाडी का उदघाटन किया गया उस दिन हजारो की संख्या में चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ में रेलकर्मियों ने इसका प्रचन्ड विरोध किया और साथ ही उस गाडी के नई दिल्ली पहुंचने पर यहॉ भी हजाराें की संख्या में रेलकर्मी नई दिल्ली स्टेशन के पास एकत्रित हुए और प्रचन्ड प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने कहा कि एआईआरएफ न केवल रेल कर्मचारियों की सुरक्षा एवं बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि उसका स्पष्ट मत है कि प्राइवेट कम्पनियां रेल के अधिकांश उपभोक्ताओ को संतोषजनक सेवायें किसी हालात में नही दे पायेगी। इतनी सस्ती और सुविधाजनक सेवा रेलकर्मी रोजना 22 हजार गाडियॉ चलाकर लगभग 2.50 करोड लोगों को उनके गतंव्य तक पहुंचा कर देते हैं। उन्होने सरकार को चेताया कि यदि वह अपनी हठधर्तिता से पीछे नही हटी तो भारतीय रेलों पर पिछले 5 दशको से कायम औद्योगिक शांति खतरे में पड़ सकती है और इसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ सकता है।
रेलवे के सभी जोनों एवं मंडलों में ऐसे ही विरोध प्रदर्शन की खबर है।
सचिन संजीव
वार्ता
More News
देश पर कुर्बान हुआ है मेरी मां का मंगलसूत्र: प्रियंका

देश पर कुर्बान हुआ है मेरी मां का मंगलसूत्र: प्रियंका

23 Apr 2024 | 11:58 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भड़काऊ और ध्यान भटकाने वाले बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं का मंगलसूत्र छीनने की बात कर रहे हों लेकिन सच यह है कि उनकी मां का मंगलसूत्र इस देश पर कुर्बान हुआ है।

see more..
अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

23 Apr 2024 | 9:55 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार को अहंकारी बताते हुए आज कहा कि अहंकारी सत्ता असली मुद्दों से ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और लोगों को भड़काने में लगी है लेकिन जनता इस साजिश को समझती है।

see more..
दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही  आईएमए पर भी उठाए सवाल

दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही आईएमए पर भी उठाए सवाल

23 Apr 2024 | 8:41 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने दवाओं के 'भ्रामक' मामले में पतंजलि आयुर्वेद के साथ-साथ इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पर भी सवाल उठाए हैं और उसे अपने अंदर भी झांकने की नसीहत दी है।

see more..
मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

23 Apr 2024 | 8:37 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस मिसाइल का परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वाधान में किया गया।

see more..
लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

23 Apr 2024 | 7:59 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर एक हजार 351 उम्मीदवार मैदान में हैं।

see more..
image