Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:24 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रालोसपा ने गुरुवार को बुलाई आपात बैठक, महागठबंधन से नाता तोड़ने का हो सकता है ऐलान

पटना 23 सितंबर(वार्ता) बिहार में श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खिलाफ विधानसभा चुनाव में मजबूत विकल्प देने के लिए बनाए गए महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे और सीटों के बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) की नाराजगी इस कदर बढ़ गई है कि कल उसने राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाई है, जिसमें महागठबंधन से नाता तोड़ने का ऐलान हो सकता है।
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को पार्टी की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की संयुक्त आपात बैठक बुलाई है। बैठक पटना के राजीव नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में पूर्वाहन 11 बजे होगी ।
पार्टी के प्रधान महासचिव माधवानंद ने बुधवार को यहां कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस की नीयत ठीक नहीं है। चुनाव की तिथि की घोषणा किसी समय हो सकती है लेकिन अभी तक महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि रालोसपा महागठबंधन से अलग होती है तो इसकी जिम्मेवारी कांग्रेस और राजद की होगी।
शिवा सूरज
जारी वार्ता
image