Friday, Apr 26 2024 | Time 05:03 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


रावण का दहन निश्चित : शिवपाल

रावण का दहन निश्चित : शिवपाल

इटावा, 19 अक्टूबर (वार्ता) बड़े भाई मुलायम सिंह यादव को राम के समान सम्मान देने की बात करने वाले समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव की टीस समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम जुबान में आते ही चेहरे पर झलक जाती है।

विजयदशमी के मौके पर शुक्रवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में शिवपाल ने अखिलेश का नाम लिये बगैर कहा “ आज दशहरा है जब भगवान रामचंद्र जी विजय पाकर अयोध्या आये थे तब से विजय दशमी पर्व मनाया जाता है। रावण का दहन होना है और होगा ये अब सुनिश्चित है। ” इस वाक्ये को सुनाते वक्त शिवपाल के चेहरे प्रफुल्ल्ति भाव यह बताने के लिए काफी थे कि उनको इशारा किस रावण की तरफ है। इसके साथ ही शिवपाल के साथ मौजूद लोग भी मुस्कारने लगते है।

दरअसल, शिवपाल सिंह यादव दशहरा के मौके पर इटावा के पुरबिया टोला स्थित गुरूद्वारा पहुंचे जहॉ उन्होने वहॉ पर करीब एक घंटे के आसपास गुरूद्वारा के मंहत गणेशदास के सान्धिय मे रह कर पूजा अर्चना की । अपने करीबियो और बेहद चुनिंदा लोगो के बीच शिवपाल सिंह यादव के मंहत से बंद कमरे मे भी काफी देर तक पूजा की ।

उन्होंने कहा कि विजय दशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने दबी जवान से विरोधियो पर निशाना साधते हुए कहा कि रावण का दहन होना है और होगा ये अब सुनिश्चित है । कई राजनीतिक दलों और समान विचारधारा के दलों से उनकी बात हो गई है और वो आगामी चुनाव में मोर्चे के साथ आने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जितने भी असंतुष्ट लोग है और जिनको सम्मान नही मिला वो सब लोग समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के साथ आ गए है और लगातार जुड़ते जा रहे है।

उन्होंने कहा कि उनका निमंत्रण है कि लोग और दल आये और उनके साथ जुड़कर प्रदेश की जनविरोधी सरकार के खिलाफ एक जुट हो कर लड़े। प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से योगी सरकार बनी है तब से एक भी वादा पूरा नही किया सरकार पूरी तरह फेल है, नोट बंदी और जीएसटी से लोग परेशान है । देश से वर्तमान सरकार को जनता ने उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है । 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि 2019 में बिना सेक्युलर मोर्चा के दिल्ली में सरकार नही बन सकती और 2022 में उत्तर प्रदेश में सेक्युलर मोर्चा की सरकार बनना तय है ।

इससे पहले भी शिवपाल दर्द कई दफा खुलकर अपने भतीजे अखिलेश यादव का नाम लिये बिना सामने आया जिसमे उन्होने कहा कि परिवार के विवाद के ही कारण महाभारत का युद्व हुआ था। पाडंवो ने कौरवो से सिर्फ पांच ही गांव मांगे थे लेकिन अहंकारी कौरवो ने उन्हे नही दिये थे अंत मे कौरवो को परास्त ही होना पडा था। रावण बहुत ज्ञानी था लेकिन उसका अहंकार ही पतन का कारण बना था इसी तरह कंस ने भी अपने पिता , बहन बहनोई आदि को जेल मे डाल दिया था जिसके कारण ही भगवान श्रीकृष्ण ने उसका पतन करके धर्म की स्थापना की थी ।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image