Friday, Apr 19 2024 | Time 03:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रिश्वत मांगने का फरार आरोपी पटवारी ने समर्पण किया

श्रीगंगानगर, 27 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर में रिश्वतखोरी के एक मामले में अदालत द्वारा हाल ही गिरफ्तारी वारंट जारी करने पर एक राजस्व पटवारी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के समक्ष आज आत्मसमर्पण कर दिया।
श्रीगंगानगर में एसीबी चौकी में डीएसपी वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि कृषि भूमि का इंतकाल दर्ज करने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोपी राजस्व पटवारी दीपेश विश्नोई निवासी सिद्धार्थनगर, वृद्ध आश्रम रोड श्रीगंगानगर को गिरफ्तार
किया गया है।
उन्होंने बताया कि दीपेश विश्नोई ने परिवादी संदीप पूनिया से पिछले वर्ष मार्च में 13 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसमें से उसने पांच हजार रुपये ले लिये थे। शेष राशि देने के लिये 14 मार्च 2019 को जब एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिये जाल बिछाया तो दीपेश को भनक लग गयी और वह फरार हो गया।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image