Friday, Apr 19 2024 | Time 07:49 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


रिश्वत मामले में चिकित्सा अधीक्षक सहित दो गिरफ्तार

कोल्हापुर ,26 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के काेल्हापुर में ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और उसके सहयोगी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार को कथित रूप से तीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी ने बताया कि उनकी पहचान सोलनकुर और अजारा ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील अप्पासाहेब कुरुंदवाडे (53) और उसके सहयोगी सुहास कुरुशना टक्केकर (29) के रूप में हुई है।
एसीबी के अनुसार मुख्य आरोपी डॉ कुरुंडवाडे ने सिविल सर्जन को रिपोर्ट भेजने के एवज में अस्पताल के छह कर्मचारियों से 35 हजार रुपये की मांग की थी। बाद में सौदा 30 हजार में तय हुआ और रिश्वत राशि मुख्य आरोपी के सहयोगी सुहास को देने की बात तय हुई।
स्टाफ के कर्मचारियों की रिपोर्ट के आधार पर शिकायत दर्ज की गयी और रविवार को कारवीर तहसील के उंचागांव में सुहास की दुकान के पास ब्यूरो ने अपने कर्मचारियों को तैनात कर दिया और उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीबी ने बताया इसके तुरंत बाद डॉ. कुरुंदवाडे को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
image