Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:35 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


रिश्वत लेते हुए पुलिस कर्मी गिरफ्तार

औरंगाबाद, महाराष्ट्र, 4 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र में औरंगाबाद के चवानी में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय से जुड़े एक सिपाही को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को एक शिकायतकर्ता से 2,000 रुपये की रिश्वत
लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी ने एक बयान में कहा कि कथित आरोपी प्रदीप धोरे ने शिकायतकर्ता से 4000 रूपये रिश्वत की मांग की थी । यह रिश्वत शिकायतकर्ता के संबंधी के खिलाफ एक मामले में कार्रवाई नहीं करने के लिए मांगी थी।
पीड़ित शिकायतकर्ता एसीबी से इसकी शिकायत कर दी जिसके बाद आज जाल बिछाया गया और शिकायतकर्ता से 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। बयान में कहा गया है कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत एक मामला चवानी पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।
त्रिपाठी टंडन
वार्ता
image