Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय कारगिल गुत्थम-गुत्था दो लखनऊ

नायब सूबेदार ने बताया कि हमने 13 जून 1999 को सुबह सूर्य उदय होने से पहले तोलोलिंग पहाड़ी की ओर चलना आरम्भ कर दिया। रास्ते में पाकिस्तान की आर्मी का भारी आर्टी फायर व समाल आर्मस फायर आने लगा लेकिन हम दृण निश्चय के साथ आगे बढ़े रहेे । हम उसी शाम को तोलोलिंग पहाड़ी के उपर पहुँच गये।
उन्होंने बताया कि यहाँ कम्पनी और ब कम्पनी को हम्प नम्बर आठ, नौ, दस तथा राॅकी नॅाब के उपर कब्जा करने का टास्क मिला था। जब कम्पनी और ब कम्पनी ने अपना टास्क पूरा कर दिया तो हमारे कंमाडिग आफिसर लेफिटनेंट कर्नल योगेश कुमार जोशी ने हमारे कम्पनी कंमाडर कैप्टन विक्रम बत्रा को बताया कि आपकी कंपनी प्वाइंट 5140 पर कब्जा करेगी ।
वीर चक्र से सम्मानित मेहर सिंह ने बताया कि हमारे कम्पनी कंमाडर कैप्टन विक्रम बत्रा ने पूरी कम्पनी को संगड़ो के बीच इकटठा किया और कहा कि ”डेल्टा कम्पनी के बहादुर जवानों आज यह मौका आ गया है जिसका हमें इंतजार था। अपनी मातृभूमि की रक्षा करने के लिये हमें खून भी बहाना पड़े तो भी हमारी डेल्टा कम्पनी प्वाइंट 5140 के उपर कब्जा करेगी।” 19 जून 1999 सुबह चार बजे हमने तोलोलिंग पहाड़ी से चढ़ना शुरू किया और तकरीबन सुबह सात बजे हम्प नम्बर आठ के उपर पहुंच गये । यहाँ पर ब कम्पनी पहले से ही कब्जा करके बैठी थी । इसमें 11 प्लाटून, लीडिंग प्लाटून का काम कर रही थी और इसकी नम्बर एक सेक्शन लिडिंग सेक्शन का काम कर रहा था।
भंडारी
जारी वार्ता
More News
प्रदेश के 30 जेलों से 176 बंदी उत्तीर्ण

प्रदेश के 30 जेलों से 176 बंदी उत्तीर्ण

20 Apr 2024 | 7:25 PM

प्रयागराज, 20 अप्रैल (वार्ता) एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 30 जेलों में बंद 196 बंदियों में से 176 उत्तीर्ण हुए हैं।

see more..
पहले चरण में कम मतदान से राजनीतिक दल पशोपेश में

पहले चरण में कम मतदान से राजनीतिक दल पशोपेश में

20 Apr 2024 | 7:23 PM

सहारनपुर, 20 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और नगीना समेत पांचों सीटों पर गिरे मतदान ने सभी राजनीतिक दलों की उलझनें बढ़ा दी हैं।

see more..
image