Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:48 Hrs(IST)
image
राज्य


राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता गुरुवार से

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता गुरुवार से

चितौड़गढ , 26 सितम्बर(वार्ता)राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पहली बार आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता (अंडर 23) का आगाज गुरूवार को भव्य समारोह में किया जाएगा। प्रतियोगिता में पुरूषों के साथ महिला पहलवानों की भी अलग अलग कुश्ती होगी।

जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में पहली बार किये जा रहे इस आयोजन में 35 राज्यों सहित रेलवे एवं सेना के एक हजार से ज्यादा पुरुष और तीन सौ से ज्यादा महिला पहलवान भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता का आकर्षण अनतर्राष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त होंगे। शहर के गोरा बादल स्टेडियम में 27 सितम्बर से 29 सितम्बर तक होने वाले इस आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला पहलवानों के लिए अलग से ठहरने की व्यवस्थाएं की गई है।

 

image