Friday, Mar 29 2024 | Time 07:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय लीड मोदी पटरी दुकानदार दो लखनऊ

श्री मोदी ने कहा कि स्वनिधि योजना के माध्यम से रेहड़ी, ठेले वालों और पटरी दुकानदारों को अपना रोजगार खड़ा करने में काफी मदद मिल रही है। आज यह योजना तेजी से लागू हो रही है। आजादी के बाद इस प्रकार की योजना पहली बार बनी और इसे तेजी से लागू किया जा रहा है। जिसके कारण गरीबों को रोजगार में काफी मदद मिल रही है। यह योजना गरीबों के श्रम का सम्मान है। आत्मनिर्भर भारत बनाने में गरीबों के योगदान को इसके माध्यम से पहचान मिल रही है। इसके तहत इस बात का ध्यान रखा गया है कि गरीबों को ऋण प्राप्ति में कोई दिक्कत न हो। ज्यादा से ज्यादा तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए उन्हें लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ लेने के लिए किसी गारन्टर, कागजी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं है। योजना में दलालों की कोई भूमिका सम्भव नहीं है। योजना का लाभ लेने वाले अपना आवेदन स्वयं अपलोड कर सकते हैं। लाभार्थियों को लोन लेने कहीं नहीं जाना पड़ेगा। बैंक स्वयं उनके खाते में लोन पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में स्ट्रीट वेण्डर्स का बड़ा योगदान है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार की तलाश में उत्तर प्रदेश से बड़े पैमाने पर पलायन को रोकने में स्ट्रीट वेण्डर्स की बड़ी भूमिका है। इस योजना के अन्तर्गत पूरे देश में अब तक 25 लाख आवेदन मिले हैं। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अन्तर्गत पटरी दुकानदारों को 10,000 रुपये तक का सिक्योरिटी फ्री लोन उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होने कहा कि इस योजना को लागू करने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। इससे पता लगता है कि उत्तर प्रदेश सरकार पटरी दुकानदारों के रोजगार अवसरों के प्रति संवेदनशील है। देश का गरीब ईमानदारी और आत्मसम्मान से समझौता नहीं करता। इस योजना के तहत लाभ पाने वाले लोग दूसरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। आज रेहड़ी वाले लोन लेकर काम भी कर रहे हैं और लोन भी चुका रहे हैं। उन्होंने लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा रेहड़ी वालों, पटरी दुकानदारों इत्यादि को इस योजना के बारे में जानकारी देने के लिए कहा।
प्रदीप
जारी वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image